मोदी सरकार के 1 साल के सफल कार्यकाल पर कई कार्यक्रम होंगे, पर्यावरण दिवस पर एक -एक वृक्षारोपण कर सेल्फी पोस्ट करेंगे कार्यकर्ता

हरिद्वार । भाजपा नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के सफलतापूर्वक 1 वर्ष पूरे होने पर जून माह में निम्नलिखित कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है। पार्टी के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने बताया की दिनांक 5 जून को सभी 26 मंडलो में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा जिसमें सभी कार्यकर्ता एक -एक वृक्ष लगाएंगे और उसकी सेल्फी पोस्ट करेंगे!!9-10 जून को जनपद में वर्चुअल रैली का आयोजन होगा। जिसमें लगभग 500 स्मार्ट धारक प्रबुद्ध जनसामान्य व्यक्ति प्रतिभाग करेंगे!! 11 से 17 जून तक सभी बूथों में परिवार संपर्क अभियान चलाया जाएगा जिसमें उसी बूथ के अधिकतम 2 कार्यकर्ता बूथ संपर्क हेतु जाएंगे अट्ठारह से 23 जून तक मोर्चो का मास्क एवं सैनेटाइजर वितरण कार्यक्रम होगा!! 11 से 25 जून- तक सभी 11 विधान सभाओ में वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कम से कम 200 लोग प्रतिभाग करेंगे। 21 जून को सभी मंडलों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। जिसमें सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में बैठकर योग करेंगे। 23 जून को जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान दिवस भी सभी मंडलों में मनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share