डॉ निशंक जनता के हितों के प्रति पूरी तरह गंभीर: जयपाल सिंह चौहान, आप कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद को ढूंढने प्रदर्शन की कड़े शब्दों में निंदा की
हरिद्वार । जिला कार्यालय पर हुई बैठक में कल आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा हरिद्वार सांसद को टोर्च से ढूंढने जैसे प्रदर्शन किए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की गई। भाजपा जिला कार्यकारिणी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी कि वह लोग प्रदर्शन कर रहे हैं जिन्होंने जरूरतमंद परिवारों को मदद के नाम पर खाने का एक पैकेट भी नहीं दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि हरिद्वार सांसद डॉक्टर निशंक मात्र हरिद्वार ही नहीं अपितु संपूर्ण उत्तराखंड के लिए गौरव का विषय है कि आज देश के मानव संसाधन विकास मंत्री के रूप में संपूर्ण भारत के विकास की योजनाओं को बनाने में देश की नीति निर्धारित संस्था भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री के रूप में संपूर्ण भारत के हित के लिए काम कर रहे हैं। उन पर पूर्ण विश्वास रखते हुए ही देश के प्रधानमंत्री द्वारा उन्हें राजस्थान जैसे विशाल राज्य के कोविड-19 महामारी के नियंत्रण हेतु प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी दी गई है। जिसका निर्वहन वहां के शासन प्रशासन से समन्वय बनाकर बीमारी की रोकथाम हेतु निरंतर प्रयासरत हैं इन सब व्यस्तताओ के बावजूद अपने क्षेत्र की जनता के प्रति भी निरंतर चिंता करते हुए हरिद्वार के जिला प्रशासन एवं क्षेत्र के प्रमुख पार्टी कार्यकर्ताओं से भी वीडियो कांफ्रेंसिंग एवं सोशल मीडिया के माध्यम से निरंतर संपर्क में हैं। संपूर्ण जनपद के पार्टी कार्यकर्ता भी उनके निर्देशानुसार अपने-अपने क्षेत्र में कोविड-19 महामारी के चलते प्रभावित हुए गरीबों श्रमिकों मजदूरों की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु यथासंभव योगदान दे रहे हैं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से पूछना चाहता हूं कि उनके द्वारा कोरोना बीमारी के कारण प्रभावित जरूरतमंदों के लिए कहां-कहां राशन, सैनिटाइजर, मास्क ,तैयार भोजन, साबुन इत्यादि किस क्षेत्र में बांटा गया अथवा श्रमिकों एवं प्रभावितों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने हेतु कितनी बसों/ वाहनों की व्यवस्था की गई मैं समझता हूं कि कोरी बयानबाजी अथवा दावों के अतिरिक्त उनके द्वारा धरातल पर की गई उपलब्धि के रूप में शून्य है मेरा सुझाव है कि यदि में उत्तराखंड में अपनी राजनीतिक जमीन स्थापित करना चाहते हैं तो कोई ठोस कार्य करके दिखाएं और नौटंकी से बाज आएं जनता सब जानती है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा, संदीप गोयल, जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी सतीश सैनी जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोहित वर्मा, राजन खन्ना, देवेंद्र चावला मौजूद रहे।