हरिद्वार: मतगणना से पहले जमकर बवाल, प्रत्याशियों के ये हैं आरोप, हंगामे के कारण मतगणना प्रभावित
हरिद्वार । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हरिद्वार के लिए हुए मतदान का परिणाम बुधवार को घोषित किया जाएगा। लक्सर ब्लॉक में मतगणना की शुरुआत होते ही हंगामा हो गया। मतगणना में निगरानी को प्रत्याशियों की ओर से बनाए गए कई एजेंटों का आरोप की मतपेटिकाओं की सील पहले से टूटी है। हंगामे के कारण मतगणना प्रभावित हुई है । आरओ के आदेश पर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। निर्वाचन अधिकारी प्रेम नौटियाल का कहना है कि प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की मौजूदगी में खोली गई है मतपेटिकाओं की सील।