रुड़की में शराबी ने खुद घर में लगाई, पत्नी और बेटी की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस
रुड़की । एक शराबी ने खुद के घर में आग लगा दी। फायर स्टेशन रुड़की को इसकी सूचना मिली तो टीम तत्काल घटनास्थल मलकपुर खंजरपुर थाना सिविल लाइन पहुंची। जहां पर एक अश्वनी नाम के नशेड़ी व्यक्ति ने अपने ही घर में कपड़ों में आग लगा रखी थी। यहां पर एक सिलिंडर भी रखा था, जिसे परिजनों द्वारा निकाल कर दूर ले जाया गया। फायर यूनिट द्वारा घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया। और नशेड़ी व्यक्ति को हिदायत भी दी गई। पत्नी और बेटी द्वारा थाने में शिकायत की गई थी। थाना सिविल लाइन द्वारा उक्त व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।