प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इमलीखेड़ा में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, चिकित्सा अधिकारी डॉ० दिली रमन और फार्मेसी प्रभारी बृजेश कुमार ने किया ध्वजारोहण
कलियर । प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इमलीखेड़ा में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। चिकित्सा अधिकारी डॉ० दिल्ली रमन और फार्मेसी प्रभारी बृजेश कुमार ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर सभी को 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज का दिन भारत के गौरवशाली इतिहास के सबसे बड़े दिनों में से एक है। लम्बे समय तक ब्रिटेन के उपनिवेश रहे भारत देश को 15 अगस्त 1947 के दिन आज़ादी मिली थी। भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन में कितने ही स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की आहुति दी । इस दिन हम अपने राष्ट्र गौरव को तो सम्मान तो देते ही हैं, साथ ही उन वीर स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद् करते हैं जिनकी वजह से भारत को आज़ादी प्राप्त हुई। इस मौके पर अरविंद कुमार, रविंद्र प्रताप, मनीष सैनी, रचना, मनोज कुमार, पिंकू ज्योति, किरणनाथ समस्त स्टाफ मौजूद रहा।