अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़ी ही अनुशासन पूर्वक मनाया गया

रुड़की। आज अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, रुड़की के प्रांगण में 11 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़ी ही अनुशासन पूर्वक मनाया गया । योग साधक डॉली पाल द्वारा सभी को योगाभ्यास कराया गया ।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुबोध कुमार द्वारा एनसीसी कैडेट्स को योग से होने वाले लाभ के विषय में विस्तार से बताया गया । उन्होंने बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है व योग का मतलब है जोड़ना, योग करने से हमारे मन मस्तिष्क और शरीर को शांति मिलती है और हमारा शरीर स्वस्थ रहता है ।

योग केवल छात्र ही नहीं बड़े बुजुर्ग सभी के लिए आवश्यक है । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के कार्यवाहक कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अमन कुमार सिंह द्वारा अपने संबोधन में कैडेट्स को बताया गया कि भारतीय संस्कृति में योग अनादि काल से ऋषि-महर्षियों द्वारा किया जा रहा है व योग करने से शरीर को ऊर्जा मिलती है व काया निरोगी रहती है । उन्होंने बताया की जब हम योग करते हैं तो हमारी सभी इंद्रियां कार्य करती हैं और हमारे मन को शांति मिलती है और जब मनुष्य शांत रहता है तो उसके मुख पर प्रसन्नता अपने आप आ जाती है, योग योग द्वारा ऐसे असाध्य रोगों का भी इलाज हो जाता है जो मनुष्य चिकित्सा की कल्पना से परे हैं । कार्यक्रम के सफल संचालन में कार्यालय अधीक्षक प्रशिक्षण रवि कपूर का विशेष योगदान रहा । अंत में बटालियन के सूबेदार मेजर अमर सिंह व विद्यालय के प्रधानाचार्य सुबोध कुमार द्वारा योग साधक डॉली पाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर बीएसएम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कैप्टन अजय कौशिक, कैप्टन धर्म सिंह, लेफ्टिनेंट अपर्णा शर्मा, लेफ्टिनेंट सुमित चौहान, लेफ्टिनेंट रामकुमार वर्मा, सेकंड ऑफिसर नीरज नौटियाल, सेकंड ऑफिसर कमल मिश्रा, थर्ड ऑफिसर पंकज बेंजवाल, थर्ड ऑफिसर रेणु देवी, केयरटेकर वंदना चौहान, केयरटेकर शाहिना प्रवीन, केयरटेकर नीलिमा छेत्री, जीसीआई किरण बिहनिया, आदि समेत 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी के सूबेदार राजेश कुमार, बीएचएम केशवानंद, डीइओ सन्दीप बुड़ाकोटी, लोकेंद्र असवाल, 600 एनसीसी कैडेट्स, ऑफिसर, शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *