एसोसिएशन ऑफ एलायंस क्लब इंटरनेशनल एलायंस क्लब रुड़की ने मोहिनी देवी डिग्री कॉलेज मनाया योग दिवस, योगाभ्यास शिविर का किया गया आयोजन
रुड़की । मोहिनी देवी डिग्री कॉलेज रूडकी मे 11वाॅ अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम किया गया।
दिनाँक 21 जून 2025 को क्लब सदस्यों द्वारा 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मोहिनी देवी डिग्री कालेज रूडकी मे योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” को साकार करते हुए योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में सम्मलित कर जीवन को स्वस्थ और निरोगी बनाकर सामाजिक विकास के उद्देश्य से योग शिविर में कालेज के योग शिक्षक डा० मोहित कुमार एवं डा० जय कुंवर जी ने संयुक्त रूप से कई प्रकार की योग क्रियाये कराई तथा उनसे होने वाले लाभ के बारे मे बताया।
कार्यक्रम संयोजक एवं संस्था अध्यक्ष योगेश सिंघल ने कहा कि अगर हमे स्वस्थ रहना है तो हमे अपने दैनिक जीवन मै योग को अपनाना पडेगा। संस्था के संरक्षक अरविंद गुप्ता , वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनिता गुप्ता, भाजपा जिला महामन्त्री प्रवीण सिन्धु, योगेश गोयल, निधि गोयल, अजय कंसल, अशवनी सिंघल भारत विकास परिषद की प्रांतीय अध्यक्षा श्रीमती मनीषा सिंघल फोनिक्स ग्रुप आफ इन्सटीटयूशनल के चैयरमैन चैरब जैन, मोहिनी देवी डिग्री कॉलेज के निदेशक अक्षय सिंघल एवं शहर से आमंत्रित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। शिविर में कुल लाभार्थी संख्या 55 रही।