त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में उत्तराखण्ड का हो रहा है सर्वांगीण विकास, झबरेड़ा क्षेत्र के अकबरपुर झोझा में हुआ सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन, झबरेड़ा विधायक की अनुपस्थिति में वैजयंती माला और चौधरी यशवीर सिंह ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन

झबरेड़ा । झबरेड़ा देशराज कर्णवाल की अनुपस्थिति में वैजयंती माला व पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से भाजपा के पदाधिकारीयो कार्यकर्ताओं व संभ्रात लोगों की उपस्थिति मे ग्राम अकबरपुर झोझा से खुण्डेवाली होते हुए झबरेडा तक सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया। इस वैजयन्ती माला ने बताया कि विधायक की अनुपस्थिति में हम और हमारे पूर्व विधायक यशवीर सिंह द्वारा किया गया। यह सड़क अकबरपुर से खुण्डेवाली होते हुए झबरेडा तक सडक निर्माण किया जायेगा। इस सड़क की लम्बाई 5.00 कि०मी0 जिसकी लागत 121.11 लाख रू0 से किया जाएगा । इस सड़क का स्थलीय निरिक्षण कर ठेकेदार को सख्त निर्देश दिये गये कि इस सडक में 3 वर्षो तक कोई भी कमी आई तो लोक निर्माण विभाग व ठेकेदार को सड़क का निर्माण पुनः कराना होगा। देश के प्रधानमंत्री व प्रेदश के मुख्यमंत्री द्वारा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका सम्मान किया जा रहा है। मोदी के नेतृत्व में त्रिवेन्द्र सिह रावत उत्तराखण्ड का सर्वागिण विकास कर रहे हैं। झबरेड़ा विधानसभा भी उससे उछुति नही रहेगी। इस मौके पर पूर्व विधायक कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली सरकार सबको साथ लेकर चल रही है। देश में विकास कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। इस मौके पर डॉ जोध सिंह, सतीश शर्मा, मण्डल अध्यक्ष शुभम गोयल, राजबीर चैयरमैन, डॉ0 प्रवज अकबरपुर झोझा, अरशद अली, डॉ सुरेश चौधरी, अनुज सैनी, जन धन चौ0, इसम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share