सेल्फ आइसोलेशन का पालन न करने पर कोरोना मरीज पर केस दर्ज, पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत कई अन्य धाराओं में केस दर्ज किया
हरिद्वार । सेल्फ आइसोलेशन का पालन न करने वाले सप्तऋषि भागीरथी नगर निवासी कोरोना से ग्रसित मरीज के खिलाफ नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि मरीज ने सेल्फ आइसोलेशन का पालन नहीं किया और कई अन्य लोगों की जान को खतरे में डाल दिया। पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत कई अन्य धाराओं में मरीज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल भागीरथी नगर निवासी एक व्यक्ति का बीते 21 मई को सैंपल लिया गया था। नियमों के अनुसार सैंपल लेने के बाद व्यक्ति को सेल्फ आइसोलेशन में रहना होता है, लेकिन व्यक्ति ने ऐसा नहीं किया। चार दिन बाद व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो गई। इससे एक दिन पहले यह व्यक्ति एक मंत्री के कार्यक्रम में गया था और कई भाजपा नेताओं के संपर्क में आया था। मामले की जानकारी होने पर बहादराबाद के चिकित्साधिकारी डॉ. विनय कुमार ने नगर कोतवाली में व्यक्ति के खिलाफ शिकायत की। बाद में पुलिस ने कोरोना वायरस के मरीज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि हत्या के प्रयास, लॉकडाउन उल्लंघन समेत अन्य धाराओं में कोरोना मरीज के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।