ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे ने दरगाह क्षेत्र का किया निरीक्षण, गंदगी देख जताई नाराजगी, सफाई दुरुस्त करने के दिए निर्देश

पिरान कलियर । गुरुवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे ने कलियर पहुंचकर दरगाह क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दरगाह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया है।दरगाह क्षेत्र में फैली गंदगी को लेकर नाराजगी जताई और साफ सफाई दरुस्त करने के निर्देश दिए। अपूर्वा पाण्डेय ने दरगाह मेन गेट ,साबरी गेस्ट हाउस ,पानी की टंकी पहाड़ी गेट आदि स्थानों का निरीक्षण कर सुपरवाइजर को व्यवस्था दरुस्त करने के निर्देश दिए।रूड़की ज्वाईंट मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडये ने बताया की कुछ लोगो को शिकायत मिल रही थी।जो दरगाह के मैन गेट पर फर्जी ख़ादिम बनकर दरगाह में आने वाले जायरीनों को गुमराह कर थे। मोके का मायना कर दानपत्र रखवा दिया गया और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है।इसके साथ ही पीआरडी जवानों को भी निर्देशित कर दिया गया है।कोई व्यक्ति अवैध तरीके से वसूली करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानून करवाई की जाएगी।इसके अलावा दरगाह प्रबन्धक को व्यवस्था दरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *