भेल क्षत्रिय समाज ने पत्रकारों को कोरोना योद्धा पुरुस्कार से सम्मानित किया, कहा कर्फ्यू/लॉकडाऊन के दौरान लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया ने अपनी जान की बिना परवाह किए बिना उत्कृष्ट कार्य किए
हरिद्वार । भेल क्षत्रिय महासभा ने शहर के पत्रकारों को कोरोना योद्धा पुरुस्कार से सम्मानित किया। अध्यक्ष भारत भूषण ने सभी पत्रकारों को कोरोना योद्धा पुरुस्कार का प्रमाणपत्र दिया गया। इस दौरान अध्यक्ष भारत भूषण ने कहा कि कोरोना के चलते लगाए गए कर्फ्यू/लॉकडाऊन के दौरान लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया ने अपनी जान की बिना परवाह किए लोगों को सही जानकारी पहुंचाई जाती रही है। मगर कोरोना के दौरान मीडिया द्वारा निभाई निभाई गई अहम भूमिका की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। महामंत्री ठाकुर सचिन चौहान ने कहा कि मीडिया लगातार क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे हैं। वह बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से क्षेत्र में जितने जरूरतमंदों को लोगों को भोजन की आवश्यकता थी उनके माध्यम से हमारे तक जानकारी पहुंची फिर उनकी सेवा की गई। इस दौरान सभी पत्रकारों ने कहा कि निष्पक्षता के साथ आगे भी कार्य किए जाएंगे। इस मौके पर संदीप चौहान, नरेन्द्र चौहान, विक्रांत चौहान, सुनील चौहान, राहुल चौहान, रजत चौहान, रजत अग्रवाल, संजय पुंडीर, मनोज कश्यप, विकास खरे, सुनील शर्मा, तनवीर अली, नौशाद अली, सनत शर्मा आदि मौजूद रहे ।