लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति में मनाई गई महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती, उनके बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
रुड़की । लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति लिo मंगलौर एवं गन्ना विकास परिषद लिब्बरहेड़ी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई । इस दौरान समिति कर्मचारियों द्वारा उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभी कर्मचारियों ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कहा कि महात्मां गांधी सत्य व अहिंसा के पुजारी थे। उनके बताए सिद्धांतों को आत्मसात करें। गांधीवादी विचारधारा पर सभी को चलने की जरूरत है। कहा कि लाल बहादुर शास्त्री महान व सच्चे व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने अपना जीवन गरीबों की सेवा में समर्पित कर दिया था। देश के प्रधानमंत्री रहते उन्होंने संपूर्ण राष्ट्र को स्वयं संपूर्ण, आत्मरक्षक व आत्मनिर्भर बनाने का प्रयत्न किया। इस मौके पर गन्ना विकास निरीक्षक बीरेंद्र कुमार चौधरी, गन्ना पर्यवेक्षक छोटेलाल, समिति कर्मचारी सुधांशु त्यागी, सर्वेश कुमार, देवेंद्र कुमार, दीपक कुमार, गब्बर सिंह आदि मौजूद रहे ।