भगवानपुर में भूमि पूजन के साथ बस स्टैंड का निर्माण शुरू, विधायक ममता राकेश ने पूजा-अर्चना कर किया शुभारंभ, कहा स्वर्गीय कैबिनेट मंत्री के अथक प्रयास से कराया जा रहा रोडवेज बस स्टैंड का शिलान्यास
भगवानपुर । कस्बे में पंचायती तालाब के समीप रोडवेज बस स्टैंड भवन निर्माण के शिलान्यास के पहले भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन भगवानपुर विधायक के अलावा कई परिवहन अधिकारी भी मौजूद रहे। सोमवार सुबह कस्बा भगवानपुर में रोडवेज बस स्टैंड भवन निर्माण के लिए शिलान्यास से पूर्व भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। भूमि पूजन में भाग लेने पहुंची क्षेत्रीय विधायक ममता राकेश ने कहा कि स्वर्गीय कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र राकेश के अथक प्रयास से रोडवेज बस स्टैंड के भवन का शिलान्यास कार्यक्रम कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भले ही वह हमारे बीच नहीं रहे। लेकिन क्षेत्रवासियों के लिए उपलब्ध कराई गई सुविधाएं उनकी याद जरूर दिलाती है। साथ ही उन्होंने बताया कि 88 लाख की लागत का बजट से रोडवेज बस स्टैंड के लिए स्वीकृत है। इस मौके पर अभिषेक राकेश, अमित कुमार, मांगेराम व कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।