कांवड़ मेला: मांस, मछली और अंडे की बिक्री पर रहेगा प्रतिबंध, कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस सक्रिय
हरिद्वार । कांवड़ मेले को लेकर नगर कोतवाली पुलिस ने हरकी पैड़ी, खड़खड़ी और सप्तऋषि चौकी क्षेत्र होटल कारोबारियों, ऑटो, टैक्सी, रिक्शा यूनियनों के साथ बैठक की। इसमें सभी से मेले की गरिमा बनाए रखने और श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करने की अपील की। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने होटल और ढाबा संचालकों से आग्रह किया गया कि वे कांवड़ मेले की पवित्रता बनाए रखने के लिए भोजन में लहसुन-प्याज का प्रयोग न करें और अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगवाएं। साथ ही, खाने-पीने की वस्तुओं की रेट लिस्ट लगाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांवड़ मेले के दौरान शहर भर में मांस, मछली और अंडे की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। इसका उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।