भगवानपुर में किन्नर समाज ने धूमधाम से मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, आयोजित किए भव्य कार्यक्रम, भंडारे का आयोजन कर लोगों को वितरित किया प्रसाद

भगवानपुर । कस्बे स्थित साई बाबा मंदिर के प्रांगण में किन्नर समाज द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कलाकारों ने दर्शकों को अभिभूत कर दिया। प्राचीन भारतीय इतिहास हो या वर्तमान समय किन्नर समाज का हमेशा ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है चाहे राम मंदिर निर्माण मे इनके सहयोग को देखे या देश की कठिन परिस्थितियों मे इनके योगदान को देखें किन्नर समाज हमेशा सहयोग, सहायता, सेवा व समर्पण भाव से खड़ा हुआ मिलेगा। भगवानपुर नगर मे भी भाद्रपद माह की कृष्ण अष्टमी को सम्पूर्ण भारत मे धूमधाम से मनाए जाने वाले त्योहार ,जन्माष्टमी महोत्सव को भी किन्नर समाज के मंडल सदस्यों ने जिस उत्साह ,उमंग, भक्ति श्रधा के साथ मनाया वह देखते ही बनता था। ऐसा लग रहा था मानो सम्पूर्ण किन्नर समाज गोपियों के रूप में भगवान कृष्ण की भक्ति भावना मे डूबकर सम्पूर्ण भक्ति भाव से भावविभोर होकर नृत्य कर रहे हों। सम्पूर्ण दर्शक भावविभोर होकर उनके कृष्ण प्रेम मे डूबे नृत्य को मंत्रमुग्ध होकर देखते रहे। इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश ने फीता काटकर किया। किन्नर समाज के गुरु मोना व अंजली शर्मा द्वारा पटका व पगडी पहनाकर सुबोध राकेश व नरेश प्रधान को सम्मानित किया गया। इस शुभ अवसर पर सुबोध राकेश ने संदेश दिया कि यह त्योहार धर्म की स्थापना, मानव जाति के कल्याण और विश्व मे शांति तथा सौहार्द का प्रतीक है हम सभी को यह त्योहार श्रद्धा भक्ति और प्रेमपूर्वक मनाना चाहिए, भगवान श्रीकृष्ण की कृपा दृष्टी हमेशा इस समाज पर सदा बनी रहे। इस मौके पर गुरु मोना देवी,अंजलि शर्मा, काजल सोनम,ज्योति रुड़की किन्नर समाज से गुरु आशु रावत, सपना किन्नर, उर्मि किन्नर, अंकित बाबा, सुनील बंसल, बिट्टू चौधरी, नरेश प्रधान, अंकुश पंडित, शुभम शांडिल्य ,भगवती प्रसाद,विक्की पंडित, संजय धीमान, प्रशांत धीमान, कुक्कू पंडित, अमित शर्मा आनंद दुबे आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share