धर्मनगरी में लाखों कांवड़ियों ने डाला डेरा, हर तरफ केवल दिखाई दे रहे कांवड़िए, सुनाई दे रही हैं बम-बम भोले की गूंज
हरिद्वार । महाशिवरात्रि कल मंगलवार को है। ऐसे में जल लेने के लिए लाखों कांवड़ियों ने धर्मनगरी में डेरा डाल लिया है। हालत यह है कि गंगा पार केवल कांवड़िए दिखाई दे रहे हैं। अपर रोड के कांवड़ बाजार से पैदल गुजरना भी मुश्किल हो रहा है। कांवड़ियों का आवागमन लगातार जारी है। हरिद्वार में पड़ोसी जिलों से बहुत बड़ी संख्या में कांवड़िए पहुंचे हैं। कंधे पर कांवड़ रखे पैदल कांवड़ियों के साथ ही वाहनों पर जल लेने पहुंचे कांवड़िए भी खूब देखने को मिल रहे हैं। भूपतवाला से लेकर शिव मूर्ति तक के तमाम बाजारों में कांवड़ियों का मेला भरा हुआ है। पंतद्वीप और रोडी बेलवाला में भी केवल कांवड़िए ही दिख रहे हैं। अपर रोड की ही तरह भीमगोडा और भूपतवाला क्षेत्रों में भी पैदल चलना बेहद मुश्किल भरा साबित हो रहा है। हरिद्वार-श्यामपुर, हरिद्वार-लक्सर और हरिद्वार-रुड़की मार्ग पर भी कांवड़ियों की कांवड़ियों का तांता लगा है। सोमवार को सुभाष घाट और मालवीय द्वीप पर भी दिनभर भारी भीड़ बनी रही। शिव सेतु और शताब्दी सेतु से कांवड़ियों की आवाजाही दिन रात चल रही है।