मंगलोर में सस्ते गल्ले की दुकान का लाइसेंस निलंबित, पत्रकार जमीर हसन की शिकायत पर हुई है कार्रवाई

मंगलौर । सरकारी खाद्यान्न वितरण में धांधली करना और अनेक राशन कार्ड धारकों को राशन उपलब्ध कराए बिना उनके कार्ड में खाद्यान्न की यूनिट अंकित करना, नियमित रूप रूप से दुकान न खोलने संबंधी कई शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर ने मंगलौर कस्बे के जाहिद हसन राशन डीलर की दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। कार्रवाई पत्रकार जमीर हसन की शिकायत पर हुई है। दरअसल, पत्रकार जमीर हसन को कस्बावासियों ने शिकायत की थी कि राशन डीलर जाहिद हसन खाद्यान्न सही ढंग से वितरित नहीं कर रहा है । जिसमें कई महिलाओं ने उन्हें बताया था कि राशन डीलर अपने मनचाहे ढंग से राशन कार्ड पर खाद्यान्न उपलब्ध कराना अंकित कर देता है ।जबकि उन्हें पूरा खाद्यान्न नहीं दिया जाता है । इस शिकायत की जांच खाद्य आपूर्ति निरीक्षक से कराई गई। इसमें राशन डीलर पर लगे सभी आरोप सही पाए गए ।लेकिन बीच में इस मामले को अज्ञात कारणों के कारण लंबित डाल दिया गया । इस पर पत्रकार जमीर हसन ने शासन में शिकायत की और पूर्व में अपने द्वारा की गई शिकायत पर क्या कार्रवाई हुई । इस बारे में सूचना चाही। इस पर शासन ने जिलाधिकारी को कार्रवाई हेतु पत्र लिखा। जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच कराई तो रिपोर्ट सामने आने के बाद राशन डीलर की दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। राशन डीलर को निर्देश दिए गए हैं कि जांच में आए सभी मामलों पर वह 14 दिन के भीतर अपना पक्ष रखें। इस कार्रवाई से खाद्यान्न की कालाबाजारी करने वाले राशन डीलरों में हड़कंप मचा हुआ है कस्बेवासियों कहना है कि आज तक इतने प्रभावी ढंग से शिकायत कभी किसी ने की ही नहीं जो इनके खिलाफ कार्रवाई हो सके। अधिकतर शिकायतकर्ताओं से राशन डीलर समझदारी कायम कर लेते थे। इस कारण शिकायतें बिना कार्रवाई के बीच में ही वापस ले ली जाती थी। लेकिन पत्रकार जमीर हसन ने कस्बे वासियों की ओर से की गई शिकायत को शासन तक पहुंचाया और कार्रवाई हुई।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *