विज्ञान के क्षेत्र में राष्ट्र की सुरक्षा के लिए कलाम ने मिसाइलों का अविष्कार किया था: नवीन कुमार जैन, मानवाधिकार संगठन ब्यूरो ने पुण्यतिथि पर डाॅ. कलाम को दी श्रद्धांजलि
रुड़की । पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पांचवी पुण्यतिथि पर मानवाधिकार संगठन ब्यूरो ने उन्हें याद किया। अध्यक्ष नवीन कुमार जैन के नेतृत्व तहसील कैम्प कार्यालय पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धाजंलि दी गई। नवीन जैन ने कहा कि डॉ. कलाम देश के महानतम वैज्ञानिक थे। विज्ञान के क्षेत्र में राष्ट्र की सुरक्षा के लिए मिसाइलों का अविष्कार किया था। श्रद्धांजलि देने वालों में नरेश कुमार, पवन कुमार, इकबाल, इरशाद अली, शहजाद, सोनू, आस मोहमद, जुबेर, ऋषिपाल, मनोज नायक, संदीप सैनी, अशोक कुमार, पंकज, सुनील गोयल आदि मौजूद रहे।