प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने के आसार, मौसम विभाग ने जारी की बुलेटिन, राजधानी में रात को ओस बढ़ने से ठंडक में हो रहा हैं इजाफा
देहरादून । प्रदेश के कई इलाकों में आज हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फ भी गिर सकती है। राजधानी दून व आसपास के इलाकों में बादल छाये रहने का अनुमान है। वहीं, सुबह के समय कुहासा भी रह सकता है। राजधानी दून में रात को ओस बढ़ने से ठंडक में इजाफा हो रहा है। ज्यादातर इलाकों में रात को अच्छी खासी ओस गिर रही है। ओस से सुबह के समय भी अच्छी खासी ठंड़ हो रही है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में मैदानी क्षेत्रों में ओस और पहाड़ी क्षेत्रों में पाला बढ़ जाएगा। मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार अगले पांच दिनों में ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में कोहरा बढ़ सकता है। विशेषकर ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार के मैदानी इलाकों में कोहरे में बढ़ोत्तरी हो सकती है। इससे सुबह और शाम के समय ठंडक में इजाफा हो सकता है।