शिवालिक नगर क्षेत्र में अलाव जलाए गए और गरीबों को कंबल वितरित किए गए
हरिद्वार। नगर पालिका शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने पालिका क्षेत्र में अलाव व्यवस्था का निरिक्षण किया तथा गरीब, असहाय व निराश्रितों को ठंड से निजात दिलाने के लिए कंबल वितरित किए। पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि पालिका क्षेत्र में बढ़ती ठंड को देखते हुए अलाव जलाने की व्यवस्था लगातार की जा रही है आज स्वयं मौके पर जाकर अलाव केन्द्रो का निरीक्षण किया और उपस्थित निवासियों से चर्चा की। तथा गरीब, निराश्रित व्यक्ति ठंड कि मार से पीड़ित न हो ऐसे निराश्रितों को कम्बल वितरित किए जिससे वह ठंड के प्रकोप से बच सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति ठंड से पीड़ित न हो इसके लिए लगातार कम्बल वितरित किए जाएंगे और पुरे क्षेत्र में लगातार अलाव की व्यवस्था की जा रही हैं।इस अवसर पर सभासद पंकज चौहान व हरिओम चौहान, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, अंशुल शर्मा, संचित डागर, सुभाष गुर्जर व सौरभ सक्सेना मौजूद रहें।