मां शाकुंभरी देवी का मेला 2 दिन के लिए स्थगित, शिवालिक पर्वत मालाओं में मूसलाधार बारिश होने के कारण प्रशासन ने लिया निर्णय
सहारनपुर / बेहट । सहारनपुर जिले मे सिद्धपीठ मां शाकुम्भरी देवी क्षेत्र में चल रहे मेले को शनिवार देर रात से हो रही भारी बारिश के कारण दो दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। उपजिलाधिकारी, बेहट की ओर से यह सूचना जारी की गई है। उन्होंने कहा कि मौसम विज्ञान केन्द्र, लखनऊ ने 17 व 18 अक्टूबर को भारी वर्षा होने सम्बंधी चेतावनी जारी की है जिसे देखते हुए मां शाकुम्भरी देवी मंदिर क्षेत्र में आयोजित मेले में आपदा से बचाव हेतु समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जा रही हैं। शिवालिक पहाड़ियों के बीच स्थित मां शाकुम्भरी देवी परिसर सहित आसपास के इलाकों में वर्षा का पानी पहाड़ों से नीचे आ गया है जिससे वहां बाढ़ के हालत पैदा हो गये हैं।
शाकुम्भरी देवी में नवरात्र के पहले दिन से लेकर चौदस तिथि तक मेला लगता है जहां उतर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखण्ड से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिये आते हैं।