औद्योगिक क्षेत्र-सिडकुल स्थापित करने के शासनादेश जारी होने से लालढांग को मिली बड़ी सौगात, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के प्रयास से हुए शासनादेश जारी

हरिद्वार । हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के न्याय पंचायत लालढांग में औद्योगिक क्षेत्र—सिडकुल की स्थापना किए जाने से क्षेत्र में विकास के आयाम स्थापित होंगे। क्षेत्रवासियों को रोजगार उपलब्ध होने के साथ बाजार स्थापित होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की इस घोषणा पर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के साथ क्षेत्र की जनता ने आभार जताया है।
कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के प्रयासों से औद्योगिक विकास विभाग के सचिव ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश का शासनादेश जारी कर दिया है। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र और नदियों के बीच के क्षेत्र लालढांग के क्षेत्रवासियों को रोजगार के लिए अन्य स्थानों पर जाना पड़ता था, लेकिन अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश से औद्योगिक क्षेत्र—सिडकुल बनने से क्षेत्र में विकास की ब्यार बहेंगी। उन्होंने कहा कि लालढांग क्षेत्रवासियों को लिए यह बड़ी सौगात होगी। रसूलपुर से संतराम, बृजमोहन पोखरियाल, मुकेश डबराल, श्रेष्ठ चौहान, मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी, विनोद चमोली, मनोज, सुरेंद्र सिंह रावत, शंकर उप्रेती, कोमल सैनी, सुखलाल, शशी, मनोज कुमार, विनोद जोशी, सीमा चौहान, मथुरा उप्रेती, सरिता अमोली, तारा सिंह, कमला, यादराम, दीपक जखमोला आदि ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि देहरादून पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्वागत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share