किशोरी को बहला फुसलाकर अपहरण करने के आरोपी को मंगलौर पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से किशोरी को भी बरामद कर लिया
मंगलौर । किशोरी को बहला फुसलाकर अपहरण करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से किशोरी को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को लिखापढ़ी के बाद कोर्ट में पेश कर दिया है। जबकि बरामद किशोरी को परिजनों के सौप दिया है। कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री को एक आरोपी बहला फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी अंकित उर्फ गड्डी निवासी सैनपुर शाहजहांपुर थाना देवबंद के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी किशोरी के साथ मुंडियाकी गांव के गेट पर खड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से किशोरी को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को लिखापढ़ी के बाद कोर्ट में पेश कर दिया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। जबकि किशोरी को मेडिकल परीक्षण के बाद परिजनों के सौप दिया है।