भगवानपुर में खाटू श्याम फाल्गुन महोत्सव के अंतर्गत निकाली गई बाबा खाटू श्याम की निशान यात्रा, लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत, श्रद्धालुओं ने जमकर उड़ाया गुलाल

 

भगवानपुर । खाटू श्याम फाल्गुन महोत्सव को लेकर सोमवार को कस्बे में निशान यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा कस्बे के विभिन्न रास्ते से होकर गुजरी जहां लोगों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया। सोमवार को भगवानपुर में आयोजित खाटू श्याम निशान यात्रा के लिए सभी श्रद्धालु हनुमान मंदिर में एकत्रित हुए। जहां से नीरज शर्मा के नेतृत्व में यात्रा का शुभारंभ किया गया। यात्रा हनुमान मंदिर से शुरू होकर कस्बे के विभिन्न गली मोहल्लों से होकर गुजरी। यात्रा के साथ भजनों पर झूमती चल रहे श्रद्धालुओं का कस्बे के लोगों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। इसके साथ ही गुलाल खेलने चल रहे श्रद्धालुओं ने यात्रा का आनंद उठाया। इस दौरान सुबोध राकेश, वैभव अग्रवाल, नरेश धीमान, सुनील बंसल, तरूण बंसल, विराट गोयल आशीष धीमान, संजय बजरंगी, तरुण बंसल, गगन बंसल, शुभम बंसल, आदित्य राणा, शुभम शांडिल्य, चंदन सैनी, अनिल पंडित, चंदन कौशिक, शुभम कुमार, राकेश शर्मा, सुभाष खुराना, मोहित कुमार, श्रवण कुमार, सोनी प्रजापति आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share