जंगल से हाई टेंशन लाइन का तार चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 30 हजार की आबादी को बिजली कटौती झेलनी पड़ी थी
कलियर । मोहम्मदपुर पांडा गांव के जंगल से हाई टेंशन लाइन का तार चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस संभावित स्थान पर दबिश दे रही है। शनिवार रात को चोरों ने हाई टेंशन लाइन का तार चोरी कर लिया था। जिससे इमली खेड़ा मोहम्मदपुर पांडा, बेडपुर और मुकरबपुर गांव की करीब 30 हजार की आबादी को बिजली कटौती झेलनी पड़ी थी। अवर अभियंता गोपाल सैनी ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आजाद निवासी मोहम्मदपुर पांडा के साथ तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इमली खेड़ा चौकी बराबरी उमेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रविवार रात को एक आरोपी को 60 मीटर तार के साथ गिरफ्तार कर लिया।