आर०एन०आई० इण्टर कॉलेज में मांगेराम उर्फ नीटू को किया गया सम्मानित

भगवानपुर। भगवानपुर क्षेत्र के प्रतिष्ठित कॉलेज आर०एन०आई० इण्टर कॉलेज भगवानपुर में प्रधान लिपिक मांगेराम उर्फ नीटू को उनकी उत्कृट सेवाओं के लिए पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार डॉ० रमेश पोखरियाल निशंक वे उनकी सुपुत्री विदुषी पोखरियाल निशंक, विद्यालय के प्रबंध संचालक अभिषेक शुक्ला

प्रधानाचार्य राजेश कुमार द्वारा विद्यालय में आयोजित एक समारोह में प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। ये सम्मान विद्यालय में उनके द्वारा किए गए उत्कृट कार्य, सत्यनिष्ठा और विद्यालय के प्रति उनके समर्पण के लिए प्रदान किया गया।

इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार में दायित्वधारी राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल, डॉ० जयपाल चौहान, शोभाराम प्रजापति, भाजपा रुड़की की जिलाध्यक्ष डॉ० मधु सिंह, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी ब्रहमपाल सिंह सैनी, विराट गोयल मंडल अध्यक्ष, पूर्व राज्यमंत्री वीरेंद्र सैनी, अनुराग गोयल, रचित अग्रवाल, प्रवीन गर्ग, विद्यालय के पूर्व शिक्षक राजकुंवर, ऋषिपाल सिंह

महिपाल कानूनगो, विद्यालय से शर्मीला नागर, आलोक कंडवाल, राजीव कुमार, आराधना, पूनम, ललित गर्ग, नीरज कुमार, मोहित, शुभम, रजत सैनी, जतिन त्यागी, अभिलाषा स्नेही, अनीता सैनी, गुंजेश गौतम, प्रदीप गौतम, बासुदेव प्रसाद, मनीषा, दिविता, सचिन सैनी, सचिन धीमान, सुशील कुमार, ममता रानी, बबली, सबिता, संजय कुमार, परवीन, अंजू, भारत भूषण, लोकेश, योगेश,रमेश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *