मेयर गौरव गोयल ने किया स्वच्छता अभियान का निरीक्षण, स्वयं लगाई झाडू, बोले- निगम को नंबर वन लाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी
रुड़की । मेयर गौरव गोयल ने स्वच्छता अभियान को गति देते हुए रामनगर में स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई कार्यों का निरीक्षण किया।सुबह सवेरे मेयर गौरव गोयल सफाई कर्मियों के साथ सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकल पड़े।उन्होंने सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त कर सभी सफाई कर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए स्वयं भी झाड़ू लगाई।उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण का कार्य आगामी माह से शुरू होगा,जिसे लेकर नगर निगम द्वारा जोर शोर से तैयारियां शुरू की गई हैं।उन्होंने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर इस बार नगर निगम को प्रदेश में प्रथम लाने के लिए उनका भरसक प्रयास रहेगा।रामनगर मुख्य बाजार सहित मंदिरों के आसपास भी सफाई व्यवस्था बेहतर ढंग से कराई गई तथा चूने का छिड़काव किया गया।इस अवसर पर सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार व अमित कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद है।