कैंट बोर्ड स्कूल में धूमधाम से मनाई गई उत्तराखंड के गांधी स्व. इंद्रमणि बडोनी की जयंती
रुड़की । कैंट बोर्ड स्कूल रुड़की में उत्तराखंड के गाँधी नाम से प्रसिद्ध महापुरुष स्व० इन्द्रमणि बडोनी का जन्मदिन आयोजित किया गया हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार ने कहा कि उत्तराखंड महापुरुषों की जननी रही हैं | यहाँ एक से बढ़कर एक महापुरुषों, वीरों ने जन्म लिया और उत्तराखंड की पवित्र भूमि को अपने सत्कर्मों से महान बना दिया। उत्तराखंड के इन्ही महापुरुषों में प्रशिद्ध महापुरुष इन्द्रमणि बडोनी जी का नाम उत्तराखंड के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हैं। इन्हें उत्तराखंड राज्य के आन्दोलन का पुरोधा भी कहा जाता हैं दिन हम आज इन्हें इनके जन्मदिन पर कोटि कोटि सादर नमन करते हैं और श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हैं और इनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं। इस कार्यक्रम में विद्यालय से समस्त अध्यापक व विद्यार्थी सम्मिलित रहे ।