एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम को जिले भर के प्रत्येक हर बूथ पर सफल बनाने का आह्वान, हरिद्वार भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित की गई बैठक

हरिद्वार । आज भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार जिला कार्यालय पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। जिसमें जिलेभर के जिला पदाधिकारी, समस्त मंडल अध्यक्ष एवं मोर्चा महामंत्रीयो ने प्रतिभाग किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए आवाहन एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम को जिले भर के प्रत्येक बूथों पर कम से कम 10 पेड़ लगाकर किया जाना सुनिश्चित करें।

इस कार्यक्रम को सफल करने हेतु बूथ पर निवास करने वाले पदाधिकारी इसमें सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लेकर पर्यावरण के प्रति अपना दायित्व निभाते हुए अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। इस अभियान का दूसरा चरण 16 जुलाई से 10 अगस्त तक चलाया जाएगा। साथ ही साथ बैठक में केंद्र में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर व प्रदेश में पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में 3 वर्ष का ऐतिहासिक कार्यकाल पूर्ण होने पर समस्त पदाधिकारीयो ने बधाई देते हुए केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा कर जनहितकारी योजनाओं के माध्यम से जिस प्रकार आम जनमानस को लाभ दिया जा रहा है वह ऐतिहासिक है आज डबल इंजन की सरकार के रूप में भारतीय जनता पार्टी की सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से देश मे लोकप्रिय है।
आप सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में जाकर केंद्र व प्रदेश की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करें।

जिला महामंत्री व एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम जिला संयोजक आशु चौधरी ने कहा कि मेरा आप सभी पदाधिकारी से आवाहन है कि इस कार्यक्रम को गंभीरता से लें। मानव तथा पर्यावरण का आपस में आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक संबंध है मानव समाज के लिए स्वच्छ पर्यावरण अति आवश्यकता है जिसको लेकर हम सभी को इस अभियान को जन अभियान बनाने की दिशा में आगे बढ़ना होगा। पर्यावरण में वह सभी प्राकृतिक संसाधन शामिल है जो कई तरीकों से हमारी मदद करते हैं। इस अवसर पर जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा , जितेंद्र चौधरी, लव शर्मा, निर्मल सिंह, रश्मि चौहान, आभा शर्मा, बिशनपाल कश्यप, अमरीश सैनी, मोहित वर्मा, नकली राम सैनी, सचिन शर्मा, गौरव पुंडीर, सचिन निश्चित, मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर,हीरा सिंह बिष्ट ,नागेंद्र राणा, मोहित शर्मा ,कैलाश भंडारी, रीता सैनी ,अमित राज, पवन राठौड़ ,जितेंद्र सैनी ,सीमा चौहान, प्रणव यादव, अरविंद अग्रवाल ,राजेश शर्मा ,मनीष चौधरी, शीतल पुंडीर ,प्रीति गुप्ता, रंजीता झा, दीपांशु शर्मा ,अभिनव चौहान ,राजवीर कलानिया, कमल प्रधान ,हितेश चौहान, पवनदीप, मोहित वर्मा, सुधा राठोर ,दीपक सैनी, देवेंद्र चौधरी, झबल सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *