राजकमल कॉलेज में मेहंदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, मुस्कान बी.एससी तृतीय वर्ष ने किया प्रथम स्थान प्राप्त

बहादराबाद। राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कॉलेज बहादराबाद हरिद्वार में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । जिसमें महाविद्यालय की बी.एससी व बी.कॉम की छात्राओं ने बड़ी उत्सुकता से प्रतिभाग किया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में मुस्कान बी.एससी तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान अदिति बी.कॉम तृतीय वर्ष ने दूसरा स्थान, अदिति बी.एससी द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तथा कॉलेज की और से सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया गया।मुख्य अतिथि श्रीमती राजेश देवी सचिव राजकमल कॉलेज ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा इस तरह की कार्यक्रम होते रहने चाहिए। जिससे छात्राओं में न केवल नेतृत्व करने की क्षमता जागृत हो अपितु समाज में एक महत्वपूर्ण स्थान भी प्राप्त कर सकेंगी।डॉ गीता साहा विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग ने सभी आए हुए महिला शक्ति का स्वागत किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र चौहान ने कहा की इस तरह के कार्यक्रमों से आपस में एकता का संचार होता है। हमें अपनी संस्कृति को मजबूत बनाने की इच्छा जागृत होती है।संस्था के प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र चौहान में गठित तीन सदस्यीय चयन समिति ने मूल्यांकन किया। शिक्षिका प्रतिभा गिरी विभागाध्यक्ष प्राणि विज्ञान विभाग के नेतृत्व में चली इस प्रतियोगिता में कॉलेज की छात्राएं आयशा, तनु राजेश, तनु, आंचल, शना, शमा, वंदना, नीतू, हिमानी, अंशिका, प्राची, मुस्कान, आफरीन, मेघा, मुस्कान पायल, अंशिका, उजमा, रूही, श्रद्धा, सानिया, अदिति, आदि ने बड़ी उत्सुकता से प्रतिभाग किया।कार्यक्रम में मनीष चौहान प्रबंधक अशोका इंटरनेशनल एकेडमी अंबुवाला, यादवेंद्र शरण आईआईटी रुड़की, निधि चौहान, शीतल चौहान,नितिन चौहान, विनीत कुमार, अजय कुमार, आस्था यादव, गुंजन चौहान, प्रेरणा राजपूत, , नैंसी चौहान, वेदांश कौशिक, अविनाश, स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share