महानगर व्यापार मंडल ज्वालापुर मंडल के पदाधिकारियों ने कोतवाली इंचार्ज से की मुलाकात, बाजार में लग रहीं भीड़ से कराया अवगत, की कार्रवाई की मांग
ज्वालापुर । ज्वालापुर के बाजारों में लोकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए अनावश्यक लगने वाले जाम पर कार्यवाही की मांग को लेकर ज्वालापुर कोतवाली इंचार्ज प्रवीण कोश्यारी से मिले महानगर व्यापार मंडल ज्वालापुर मंडल के पदाधिकारी। ज्वालापुर व्यापार मंडल ( सम्बद्ध महानगर व्यापार मंडल) के प्रतिनधिमण्डल ने व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी से मुलाकात कर ज्वालापुर बाजारों की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया । पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में ज्वालापुर कोतवाली पर वृक्षारोपण भी किया गया।ज्वालापुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनय श्रोत्रिय एवं महामंत्री संजय मेहता ने लोकडाउन में अनावश्यक रिक्शा ऑटो से लगने वाले जाम को कोरोना से खतरा मानते हुए इस समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाये जाने की मांग कोतवाली प्रभारी से की । हर सम्भव सहयोग का आश्वाशन ज्वालापुर के व्यापारियों की ओर से देते हुए कोतवाली प्रभारी से बाजारों में सुरक्षा के दृष्टिकोण खराब पड़े कैमरों की मरमत की भी मांग की गई।वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप मेहता ,ओमप्रकाश पाहवा एवं आशीष मेहता ने बताया कि कोरोना को लेकर व्यापारी डरा हुआ है बाजारों में दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन किया जा रहा है लेकिन तंग बाजार होने छोटी सड़को की वजह से अनावश्यक रेहड़ी ठेली से थोड़ी सी भीड़ होने पर ही जाम लग जाता है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही हो पाता जो भविष्य के लिए खतरनाक हो सकता है। डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र भटेजा ने रेहड़ी ठेली फल सब्जी बेचने वालों को बाजारों से बाहर खुले स्थान पर नियत स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लगाया जाने की मांग करते हुए हर सम्भव सहयोग का आश्वाशन दिया ।