विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था श्री राम नाम विश्व बैंक समिति द्वारा आज वृहद स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाकर रोपें एक लाख पौधे: तिवारी
हरिद्वार । श्री राम नाम विश्व बैंक समिति के राष्ट्रीय महासचिव सुमित तिवारी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्था द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ व प्रदूषण रहित बनाने के लिए व्यापक स्तर पर जनजागरण करते हुए वृक्षारोपण अभियान प्रारंभ किया गया। सुमित तिवारी ने बताया कि श्री राम नाम विश्व बैंक समिति द्वारा संस्था के भारत वर्ष में स्थित तमाम कार्यालयों को विगत एक सप्ताह पूर्व सूचित कर दिया गया था कि आने वाले पर्यावरण दिवस पर सभी जगहों पर विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये जायें। जिसके फलस्वरूप आज संस्था द्वारा पूरे भारत वर्ष में आम, जामुन, लीची, नीम, शमी, पीपल, अमरूद, आदि के 1 लाख पौधे रोपित किये गए। सुमित तिवारी यह भी बताया कि विगत कई वर्षों से संस्था द्वारा हरिद्वार में जो पौधे रोपे गए थे। उन पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ठेकेदार को दी गयी थी जिसका उन्होंने पूर्ण रूप से पालन किया तथा समय समय देखभाल होने पर आज वह पौधे 10 – 11 फुट के होकर, अच्छे पेडों के रूप में छाया व फल देने का कार्य कर रहे है। उनके द्वारा किये गए इस महान कार्य को देखते हुए संस्था द्वारा जल्द ही उन्हें सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में पूरे देश भारतवर्ष में उत्तर प्रदेश से कन्हिया लाल त्रिवेदी, आशा शर्मा, मध्य प्रदेश से विदुर उपाधयाय, महेश नेता जी पीयूष भावसार, उत्तराखंड से कैलाश चंद नैनवाल, सुभाष चंद नैनवाल, पंजाब से नीलम, जसप्रीत सिंह, राजकुमार, दिल्ली से अरुनानाद महाराज, राहुल शर्मा, राजस्थान से संतोष कुमार, राधेश्याम, गुजरात से लोकेश पटेल, प्रितेश, दीपक भाई आदि लोगों के नेतृत्व में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।