स्वस्थ रहने के लिए प्रकृति का स्वस्थ रहना जरूरी है और यह तभी संभव है जब हम सब मिलकर प्रकृति को हरा भरा बनाए रखें और अधिक से अधिक पौधारोपण करें, शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने किया पौधारोपण
हरिद्वार । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर टिहरी विस्थापित कॉलोनी में शिवालिकनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा एवं भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी के द्वारा बूथ अध्यक्षों के साथ पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में प्रकृति संरक्षण एक महत्वपूर्ण कर्तव्य हैं। पेड़ पौधे नदी पर्वत अग्नि वायु सहित प्रकृति के विभिन्न रूप हमारे लिए वंदनीय है । मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी ने कहा की पार्टी द्वारा निर्देशित शिवालिक नगर मंडल में हर बूथ पर दो-दो पेड़ लगाने का कार्यक्रम किया जा रहा है। ताकि प्रकृति को संरक्षित किया जा सके और हमारे आसपास के वातावरण को अच्छा बनाया जाए। उन्होंने बताया कि टीहरी विस्थापित में भी कई जगहों पर आज पौधारोपण किया गया। इस दौरान भाजपा बूथ अध्यक्ष अंशुल शर्मा, एसपी बोढीयाल ,एसके शर्मा, प्रेम सिंह नेगी ,सत्येंद्र पवार समिति के अध्यक्ष रितेश गोड, हरिओम शर्मा, सुनील गुप्ता, प्रह्लाद कुमार
जितेंद्र तोपवाल ,विक्रम सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।