पर्यावरण जागरूकता के लिए ऑनलाइन कला पर्यावरण प्रतियोगिता आयोजित, नैंसी रहीं प्रथम
हरिद्वार । विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 रानीपुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा ऑनलाइन कला प्रतियोगिता पर्यावरण पर आयोजित की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार चौहान एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चौहान के आव्हान पर सभी स्वयंसेवी ने ऑनलाइन कला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम स्थान पर नैंसी , द्वितीय स्थान पर प्रांजल बमोला तथा तृतीय स्थान पर दीक्षा रही। प्रधानाचार्य और कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सभी स्वयंसेवियो का मार्गदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उनका धन्यवाद व्यक्त किया । वहीं दूसरी ओर हिंदू साम्राज्य स्थापना दिवस छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक को बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार में प्रधानाचार्य के दिशा निर्देश अनुसार ऑनलाइन कला प्रतियोगिता कराई गई । जिसमें दीक्षा को प्रथम स्थान तथा दिव्या को द्वितीय स्थान दिया गया इस अवसर पर आचार्य प्रवीण कुमार, भानु प्रताप सिंह चौहान ,लीना शर्मा , हरीश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।