स्पर्श गंगा ने पौधारोपण कर मनाया पर्यावरण दिवस, गंगा स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की ली शपथ
हरिद्वार । कनखल स्थित स्पर्श गंगा कार्यालय में पौधारोपण कर पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में कनखल कोतवाल विकास भारद्वाज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में सबको विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई देते हुए कहा की स्पर्श गंगा निरंतर स्वच्छता के साथ साथ अनेक सामाजिक हित के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। उन्होंने कहा कि कार्य चाहे गंगा की स्वच्छता का हो या पर्यावरण की सुरक्षा हेतु जन जागरण का या कोरोना जैसी महामारी मे मास्क राशन साबुन वितरित करने का हो स्पर्श गंगा की टीमों ने हर कार्य को परहित भावना के साथ मानव मात्र को समर्पित किया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कैराना जैसे यह महामारी मानव के द्वारा प्रकृति के नियमों को तोड़ने के कारण ही उत्पन्न हुई है हम सबको प्रकृति के नियमों पर चल कर ही उन्नति का स्वप्न देखना चाहिए यदि प्रकृति के संचालन को हमने बाधित किया तो प्रकृति के द्वारा भविष्य में और भी भयानक परिणामों को भुगतने के लिए हमें तैयार रहना होगा। इस अवसर पर पुलिस मॉर्डन स्कूल के बच्चों ने ऑनलाइन ड्राइंग कॉम्पिटिशन मैं भाग लेकर लोगो को पर्यावरण की सुरक्षा हेतु जागरूक किया कार्यक्रम में विकास भारद्वाज रीता चमोली आशु चौधरी मनु रावत रीमा गुप्ता शीतल पुंडीर मनप्रीत चिराग अरोड़ा, मोहित चौधरी, रंजीता, सुनैना शर्मा, पूनम चौहान, अनिल शर्मा, आकाश शर्मा, धीरज, मोहित, विमला, रूबी बेगम, दानिश आदि उपस्थित थे।