रुड़की के कांग्रेसियों ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को पद मुक्त किए जाने की मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भेजा

रुड़की । सड़क पर उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा मारपीट मामले से आक्रोश में आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह के माध्यम से एक ज्ञापन राज्यपाल को भेजा है। ज्ञापन में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को पद मुक्त किए जाने की पुरजोर मांग की।

शुक्रवार महानगर कॉन्ग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आवास पर पहुंचकर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मुर्दाबाद के नारे लगाए। कांग्रेसियों ने मारपीट प्रकरण को लेकर धामी सरकार से वित्त मंत्री को पद मुक्त किए जाने की मांग की। कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता, विकास त्यागी, राजबीर रोड, हेमेंद्र चौधरी ने कहा कि वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा सराहा मारपीट प्रकरण से भाजपा का असली चेहरा सामने आया है। मामले में कार्रवाई के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में प्रेमचंद अग्रवाल संविधान की शपथ के साथ राज्य सरकार कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य कर रहे हैं उनके द्वारा इस प्रकार की मारपीट करना ना केवल निंदनीय है बल्कि यह पर्याप्त कारण है। महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट ने कहा कि भाजपा के मंत्री किस प्रकार से सड़कों पर उतरकर गुंडागर्दी कर रहे हैं। इस घटना से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा अपने आपको आमजन की सरकार बताती हैं। पूर्व राज्यमंत्री डा. गौरव चौधरी ने कहा ऐसे व्यक्ति पर सख्त से सख्त कारवाई होनी चाहिए जो कि अपने सुरक्षा कर्मियों के दम पर आमजन के साथ खुलेआम मारपीट की गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा आमजन ही नही बल्कि किसानों और मजदूरों की विरोधी है। भाजपा के नेता किस प्रकार से सत्ता के नशे में चूर होकर इस प्रकार की घटनाओं को खुलेआम अंजाम दे रहे हैं। राज्यपाल के नाम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देने वालों में पूर्व मंत्री डॉ गौरव चौधरी, पंकज सिंघल, प्रदेश सचिव जगदेव सिंह सेखों, प्रदेश महासचिव सचिन गुप्ता, पूर्व युवा कांग्रेस जिला प्रभारी अजय चौधरी, प्रदेश सचिव हाजी नौशाद अली, प्रदेश सचिव मुन्फैत अली, रुड़की ब्लॉक अध्यक्ष नीरज सैनी, एनएसयूआई हरिद्वार जिला अध्यक्ष आशीष चौधरी, जिला महासचिव युवा कांग्रेस हिमांशु चौधरी, प्रदेश सचिव हेंमेंद्र चौधरी, पूर्व पार्षद संजय गुड्डू, मीडिया प्रभारी भानु प्रताप, मीडिया प्रभारी अब्दुल कादिर, मीडिया प्रभारी पंकज सोनकर, पूर्व मंत्री मेला राम प्रजापति, गौरव प्रधान, प्रदेश महासचिव विकास त्यागी, अरशद अली, महफूज चांद, राजगीर रोड, भूषण त्यागी, प्रधान भंवर सिंह, सुशील कश्यप, सुभाष सैनी, युवा रुड़की विधानसभा अध्यक्ष विजय पवार, हाजी मोहम्मद सलीम, रईस अहमद, लवी त्यागी जसविंदर जस्सी, मनोज जयन्त, राजीव पुंडीर, अमन पवार, आदित्य राना, मयंक राजपूत, शाहबुद्दीन राणा, नूर आलम, साहिल अंसारी, निखिल चौधरी, ऋतिक पाल, सिद्धार्थ कुमार, देवांश तोमर, नंदकिशोर, सलमान, मोनू रावत, विजयपाल, शकील अहमद, अबरार अली, जाकिर हुसैन, नंदलाल यादव, बबलू, विजयपाल, मिंटू भाई आदि सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *