शराब ठेकों की जांच के बाद रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे, ठेकों से गायब मिली शराब, की जाएगी कार्रवाई
हरिद्वार । दो दिन तक चली अंग्रेजी और देसी शराब के ठेकों की जांच के बाद रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आये हैं। कई देसी और अंग्रेजी शराब के ठेकों से पूरी शराब गायब है। सबसे अधिक देसी शराब के ठेके से शराब गायब है। आबकारी विभाग जल्द ही मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपने की तैयारी में है। संभवत: सोमवार को रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी जाएगी। जनता कर्फ्यू के बाद से लॉकडाउन के कारण पिछले करीब 43 दिनों से शराब के ठेके बंद हैं। लेकिन लगातार ठेकों से अंग्रेजी और देसी शराब की खेप गायब हो रही थी। इस पर हरिद्वार के प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने ठेकों के स्टॉक जांच के आदेश दिए थे। इस पर बीते शुक्रवार और शनिवार को ठेकों में स्टॉक की जांच की गई और आबकारी इंस्पेक्टरों ने अपनी रिपोर्ट प्रभारी आबकारी अधिकारी को दी। सूत्रों की मानें तो देसी के अधिकांश ठेके खाली हैं। अंग्रेजी के कुछ ठेकों में शराब का स्टॉक कुछ कम है। कुछ पर स्टॉक बिलकुल उतना ही है, जितना कि जनता कर्फ्यू से पहले था। इसकी जांच के लिए अब आबकारी विभाग उनका स्टॉक रजिस्टर चेक करने की भी तैयारी में हैं। उप आयुक्त उदय सिंह राणा ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।