जिला सहकारी बैंक ने मोबाइल एटीएम शुरू किया, नागरिकों को मिलेगी सुविधा पास
रुड़की । जिला सहकारी बैंक हरिद्वार ने मोबाइल एटीएम की शुरुआत की है। जो पूरे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं देगी। रुड़की के बीटीगंज स्थित बैंक मुख्यालय में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने नारियल तोड़कर मोबाइल एटीएम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा जिला सहकारी बैंक लंबे समय से एटीएम की सौगात अपने ग्राहकों को देना चाह रहा था। अब लॉकडाउन के समय लोगों को इसकी ज्यादा जरूरत है। इसको देखते हुए प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक वैन दी गई है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र एवं भीड़भाड़ वाले बैंकों के बाहर जाकर यह वैन अपनी सेवाएं प्रदान करेगी। ऐसे में ग्राहकों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। बताया कि इसका प्रतिदिन का अलग शेड्यूल इस प्रकार से बनाया जाएगा ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। इस दौरान बैंक के प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।