मोंटफॉर्ट स्कूल रुड़की ने जरुरतमंदों के लिए राहत सामग्री वितरित की, प्रधानाचार्य एल्बर्ट इब्राहिम ने झुग्गी झोपडियों में लोगों को राशन उपलब्ध कराया

रुड़की । कोरोना संकट में लॉकडाऊन के दूसरे चरण के चलते जरूरतमंदों व दूसरे राज्यों से आए मजदूरों को शहर की प्रख्यात शैक्षणिक संस्था मोंटफॉर्ट स्कूल,रूड़की ने तीसरी बार राहत सामग्री वितरण किया। मोंटफोर्ट स्कूल ने मजदूरी कर गुजर-बसर करने वाले लोगों तक पहुंचकर उनकी मदद कर रही है। इस कड़ी में मोंटफॉर्ट स्कूल के प्रधानाचार्य एल्बर्ट इब्राहिम व उप प्रधानाचार्य बीनू चैरियन ने मंगलवार को भंगेडी महावतपुर-जलालपुर के बीच में झुग्गी झोपडियों में रूके हुए कई दर्जन गरीब परिवारों को राशन व आवश्यक सामान मुहैया करवाया। विदित हो कि मोंटफोर्ट स्कूल के पदाधिकारियों को सूचना मिली थी कि आईआईटी रूडकी में निर्माण कार्य करने आई दूरदराज की करीब 75 लेबर( मजदूर )दूसरी जगह 25लेबर रूके हुए हैं। निर्माण कार्य में मजदूरी करने वाले ये श्रमिक यहॉ रह रहे हैं और इनके पास खाने के लिए कुछ नहीं बचा था। इनमें से कई मजदूर झारखंड,मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ आदि प्रदेशो के है। लॉकडाऊन बढने की वजह से ये मजदूर अपने मूल निवास भी नहीं जा पा रहे हैं। आज मोंटफोर्ट के पदाधिकारी ने श्रमिको को चावल,चीनी, चायपत्ती,आटा,दाल,आलू, नमक आदि सामग्री 100लाभार्थियों को मुहैय्या करायी।इसके साथ साथ मास्क भी उपलब्ध कराऐ। इस अवसर पर समीर शर्मा भी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share