रुड़की में अतिक्रमण पर चला नगर निगम का बुलडोजर, मलकपुर चुंगी से सोलानी पुल तक चलाया गया अभियान
रुड़की । हरिद्वार स्टेट हाईवे पर नगर निगम की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। मलकपुर चुंगी से सोलानी पुल तक अभियान चलाया गया। नालों पर सीमेंट से बनाए गए स्लैब को जेसीबी की मदद से तोड़ा गया। इससे मानसूनी सीजन से पहले नालों की सफाई ठीक तरीके से हो सकेगी। नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत की गई है। अभी व्यापक पैमाने पर अतिक्रमण नहीं हटाया गया है, लेकिन बीच-बीच में कार्रवाई चलती है। शुक्रवार को हरिद्वार स्टेट हाईवे पर अभियान चलाया गया। मलकपुर चुंगी से अभियान शुरू कर सोलानी पुल तक चला। अपर तहसीलदार दयाराम को प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है।नगर निगम के नायब तहसीलदार प्रीतम सिंह बताया कि नालों के ऊपर बने स्लैब को तोड़ा गया। स्टेट हाईवे की सड़क की देखरेख लोक निर्माण विभाग करता है। लोनिवि की टीम भी अतिक्रमण हटाओ अभियान में साथ रही। बरसात को देखते हुए और साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए नालों के ऊपर से स्लैब को जेसीबी की मदद से तोड़ा गया। यहां जल्दी नालों की साफ-सफाई का कार्य किया जाएगा। जिससे बरसात में पानी की निकासी आसानी से हो सके। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता, सहायक नगर आयुक्त संजय सिंह, सफाई निरीक्षक मनसा नेगी आदि मौजूद रहे।