भगवानपुर में नामित सभासदों का हुआ स्वागत, भाजपा नेता सुबोध राकेश ने कहा नामित सभासदों के नेतृत्व में विकास को मिलेगी गति
भगवानपुर । भगवानपुर निर्वाचित सभासदों के अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं ने शासन द्वारा नामित सभासद अजय गोयल और आशीष धीमान का भाजपा प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश के नेतृत्व में नगर पंचायत में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने कहा कि सरकार के फैसले के बाद पालिका में सभासदों की संख्या बढ़ गई।
स्थानीय लोगों की समस्याओं के निराकरण के साथ ही विकास की योजनाओं के क्रियान्वयन में भी तेजी आएगी। इस मौके पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुनील बंसल, भाजपा नेता नरेश प्रधान, महावीर चैयरमेन, अजीत धीमान, रोहित कुमार, रवि कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।