शिवालिक नगर पालिका से नामित सभासद विपिन चौहान का हुआ स्वागत, नेतृत्व का जताया आभार
शिवालिक नगर । सरकार द्वारा नामित शिवालिक नगर पालिका से सभासद विपिन चौहान का महदूद रावली में स्वागत किया गया। इस दौरान सभासद विपिन चौहान ने कहा कि भाजपा की रीति-नीति के अनुरूप कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा में छोटे कार्यकर्ता का भी सम्मान हैं। इस मौके पर शिवालिकनगर मंडल अध्यक्ष अमरीश शर्मा ने कहा कि विपिन चौहान भारतीय जनता पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। इस अवसर पर शिवालिक नगर मंडल उपाध्यक्ष पवनदीप, प्रदेश मंत्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सौरभ चौहान, जिला निधि प्रमुख धर्म जागरण समन्वय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गौरव चौहान आदि लोग मौजूद रहे।