राठी खाप की राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक नगर पंचायत सभागार बुढ़ाना में संपन्न हुई, 28 नवंबर को शुक्रताल में होगा राठी खाप का सम्मेलन
मुजफ्फरनगर । आज राठी खाप की राष्ट्रीय कोर कमेटी की एक बैठक नगर पंचायत, बुढ़ाना के सभागार में सतपाल सिंह राठी, गोहरपुर की अध्यक्षता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख बुढ़ाना विजेंद्र राठी के संचालन में आहूत की गई, बैठक में वक्ताओं ने राठी खाप की मजबूती पर बल दिया तथा निर्णय लिया गया कि 28 नवंबर 2021 को शुक्रताल, मुजफ्फरनगर में राठी खाप का एक सम्मेलन किया जाएगा, जिसमें खाप में फैली कुरीतियों को दूर करने, समाज की निर्धन कन्याओं के विवाह में आर्थिक मदद करने, समाज के नौजवान युवाओं की भागीदारी बढ़ाने, बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाये जाने के प्रयास, आपसी झगड़ों को सुलझाने, नशा एवं अन्य व्यसनो को दूर करने के लिए कार्य करने, समाज के मेधावींयों एवं राजनीतिक तथा अन्य पदों पर आसीन व्यक्तियों को सम्मानित करने एवं खाप के प्रत्येक व्यक्ति को जोड़ने आदि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, मंत्री चंद्रवीर राठी ने कहा कि हम पूरी मेहनत से खाप को जोड़ने के लिए जी जान से कार्य करेंगे।

शुक्रताल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा, इस अवसर पर खाप के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भूपेंद्र राठी, उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र राठी, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राठी, मंत्री चंद्रवीर राठी, प्रवक्ता एवं कोर कमेटी के सदस्य विजेंद्र राठी प्रमुख, कार्यालय सचिव विजय सिंह राठी, कोर कमेटी के सदस्य देवपाल राठी, सोमपाल राठी चेयरमैन, सुरेंद्र पप्पन राठी, नवीन राठी, जयकुमार राठी, सुशील राठी, पंकज राठी, धर्मेंद्र राठी, अनिल राठी, संजय राठी ,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनंगपाल राठी,पवन राठी, अंकित राठी, विजेंद्र राठी, सुंदर पाल राठी, आदि उपस्थित रहे|