शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने जरूरतमंदों को बांटी राशन किट, बोले जीवन में सदैव जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए
रुड़की । शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने वार्ड नम्बर 17 में जरूरतमन्द लोगों को राशन की किट बांटी। इस दौरान उन्होंने कहा है कि हमें जीवन में सदैव जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए। जिनकी मदद करने से मन को शाति मिलने के साथ साथ परमात्मा भी प्रसन्न होते हैं। उनकी मदद से मिलने वाली मन की शाति दुनिया की किसी अन्य वस्तु से प्राप्त नही होती। हमें अपना जीवन स्वयं के लिए नही बल्कि दूसरों के लिए जीना चाहिए। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि कोरोना आपदा के समय में इस प्रकार के परिवारों की मदद के लिए राज्य एवं केंद्र सरकारें लगातार प्रयासरत हैं। कहा कि सरकारों ने अपने स्तर से पूरी कोशिश की है कि लोगों को पर्याप्त भोजन की व्यवस्था की जाए। वार्ड पार्षद मीनाक्षी तोमर ने शहर विधायक के प्रयासों की सराहना की और उन्होंने कहा कि शहर विधायक प्रदीप बत्रा हमेशा सेवा भाव में लगे रहते हैं। फिलहाल ऐसी संकट की घड़ी में सभी को सेवा भाव से ही काम करना चाहिए। पार्षद ने लोगों से अपील की कि वह अपने घरों में रहकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना से जीत के लिए प्रत्येक व्यक्ति का योगदान जरूरी है। उन्होंने कहा है कि गरीब परिवारों के बच्चों को निशुल्क शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराने के लिए संपन्न परिवारों को आगे आना चाहिए । इस अवसर पर भाजपा मंडल महामन्त्री संजीव कक्कड़, संजीव तोमर, सचिन, सचिन बूड़ाकोटी, अभिमन्यु तोमर, सतीश चौधरी, राजीव तोमर, जितेंद्र तोमर, छोटू चौधरी आदि मौजूद रहे।