आई.आई.टी. रुड़की में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत नीम के पेड़ लगाए गए

रुड़की । आई.आई.टी. रुड़की में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आईआईटी कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष नवीन कुमार, महासचिव सचिन कुमार एवं उनके साथियों ने मिलकर नीम के पेड़ लगाये।
इस अवसर पर नवीन कुमार एवं उनकी टीम ने पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के प्रति समर्पण की भावना को व्यक्त किया। “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत इस आयोजन ने आई.आई.टी. रुड़की में पर्यावरण जागरूकता और हरित पहल को बढ़ावा देने के महत्व को रेखांकित किया।
आई.आई.टी. रुड़की कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा, “यह आयोजन हमारे लिए प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने और उसे निभाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। हम आदरणीय प्रधानमंत्री जी के इस अभियान से प्रेरित होकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
उक्त कार्यक्रम में राजीव वर्मा, रेखा मंडोलिया, सुशील कुमार चमोली, विकास त्यागी, शानू चोपड़ा, सुशील कुमार, अविनाश चौधरी, रमेश, बृजेश दीक्षित, अंकुर शर्मा, अनुराग, संजीव, नितिन प्रधान, रूपक गर्ग, विशाल कश्यप, सुरजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

