गन्ना किसानों की जो भी समस्याएं हैं उनका समाधान करने का करुंगी प्रयास: नीशू राठी, लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति लिo मंगलौर की निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुई नीशू राठी, उपाध्यक्ष बने विनोद कुमार

रुड़की / मंगलौर । लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति लिo मंगलौर की प्रबंध कमेटी के संपन्न हुए चुनाव में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर एक-एक नामांकन दाखिल होने पर नीशू राठी पत्नी सुशील राठी निर्विरोध अध्यक्ष एवं विनोद कुमार निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए।

चुनाव अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह ने बताया कि समिति में कुल सात संचालक निर्वाचित हुए तथा एक राज्य सरकार द्वारा नामित किए गए, निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर एक-एक नामांकन प्राप्त होने पर नीशू राठी को अध्यक्ष एवं विनोद कुमार को उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

गौरतलब है कि नीशू राठी भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं वरिष्ठ सहकार सुशील राठी की धर्मपत्नी है, नीशू राठी को भाजपा ने अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित किया था।


इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीशू राठी ने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, क्षेत्र की सम्मानित जनता एवं समस्त सहयोगियों जिन्होंने उन्हें अध्यक्ष बनवाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया उन सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है उस जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का कार्य करेंगी तथा गन्ना किसानों की जो समस्याएं हैं उन्हें दूर करने का प्रयास करेंगी।

सुशील राठी ने कहा कि पिछले पांच वर्ष के कार्यकाल में जो कार्य किए हैं उन्हें आगे बढ़ने का कार्य किया जाएगा, इस अवसर पर सुशील राठी के समर्थकों ने ढोल नगाड़े बजाकर आतिशबाजी की तथा मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख कविंद्र चौधरी, मंडल अध्यक्ष मंगलौर शोभित गुप्ता, मंडल अध्यक्ष मुंडलाना मनोज कुमार, झबरेड़ा से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी राजपाल सिंह, मंगलौर से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी ऋषिपाल बालियान, वरिष्ठ अधिवक्ता अमरपाल सिंह, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सूर्यवीर मलिक

आदित्य बृजवाल, रुड़की एडवोकेट एसोसिएशन के सचिव पंकज कुमार, बृजपाल सिंह, मोहित चौधरी, राजवीर सिंह, सचिन प्रधान, आशीष प्रधान, अक्षय सैनी प्रधान, रोहित प्रधान, सत्येंद्र मैनेजर, समिति के नवनिर्वाचित संचालक सरोज देवी, अंगूरी देवी, अनुराग राठी, बीरबाला, पवन सैनी, अंकित कपूर, विशु शर्मा, हरेंद्र सिंह, बिट्टू चेयरमैन, मांगेराम सिरोही,योगेश चौधरी, राजेंद्र सिंह, कुलदीप प्रधान,रवि चौधरी, धर्मपाल सिंह,अवनीश कुमार, सोनू जमींदार, अनुज आमखेड़ी,पारुल कुमार, सुमित खटाना सहित काफ़ी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *