ठंड से कांपा उत्तर भारत, दिल्ली में छाया कोहरा, इन राज्यों में बारिश का अनुमान
नई दिल्ली । दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारतीय राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मंगलवार को भी उत्तर भारत के कई राज्यों में कोहरा छाया रहा। अभी आगे भी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है, क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, यूपी समेत चार राज्यों में 11 और 12 जनवरी को बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दिल्ली, हरियाणा, यूपी और पंजाब में 11 और 12 जनवरी को हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। वहीं जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में होने वाली बर्फ़बारी का असर दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों के मौसम पर भी पड़ेगा। दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि उत्तर प्रदेश और राजस्थान में आज सुबह तापमान क्रमश: 7 और 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कोहरे के कारण उत्तर रेलवे की 36 ट्रेनें लेट चल रही हैं। बठिंडा-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस साढ़े 9 घंटे लेट चल रही है। जबकि मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस 6 घंटे 15 मिनट लेट चल रही है। वहीं कामख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल साढ़े चार घंटे लेट चल रही है। जबकि विशाखापट्नम-न्यू दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस पांच घंटे लेट चल रही है।