Advertisement

सीएम की पत्नी और तीन विधायकों समेत छह को नोटिस जारी, आचार संहिता का उल्लंघन करने पर चुनाव आयोग की सख्ती

देहरादून । आचार संहिता के उल्लंघन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी सहित छह को नोटिस भेजे जा रहे हैं। इसमें नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा, सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा, जसपुर विधायक आदेश सिंह चौहान, पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलकराज बेहड़ व किच्छा से आप के प्रत्याशी कुलवंत सिंह शामिल है। मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मानीटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) ने संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग अफसरों से इन सभी को नोटिस भेजकर जवाब लेने को कहा है। एमसीएमसी समाचार पत्रों में चुनाव से संबंधित प्रकाशित खबरों व आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर नजर रख रही है। इंटरनेट मीडिया पर सभा या अन्य अनियमितताओं को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए गंभीरता से लिया जा रहा है। सीएम पुष्कर स‍िंह धामी की पत्नी गीता धामी के फेसबुक अकाउंट पर रविवार को प्रसारित पोस्ट आदर्श आचार संहिता के विरुद्ध पाई गई। वह भीड़ के साथ चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करते दिख रही हैं। मंगलवार को किच्छा के आप प्रत्याशी कुलवंत सिंह के फेसबुक अकाउंट पर प्रसारित पोस्ट आदर्श आचार संहिता के खिलाफ पाई गई। किच्छा विधानसभा से कांग्रेस से टिकट की दावेदारी कर रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलकराज बेहड़ के फेसबुक अकाउंट पर सभा में पांच से अधिक लोग दिख रहे हैं। नानकमत्ता में भाजपा विधायक डा. प्रेम ङ्क्षसह राणा के फेसबुक अकाउंट पर प्रसारित पोस्ट में वह काफी लोगों के साथ बैठक करते दिखाई दे रहे हैं। सितारगंज से भाजपा विधायक सौरभ बहुगुणा के फेसबुक अकाउंट पर प्रसारित पोस्ट में वह चिंटी माजरा व हल्दुआ में लोगों से मुलाकात करते दिख रहे हैं। जसपुर से कांग्रेस विधायक आदेश सिंह चौहान के फेसबुक अकाउंट पर प्रसारित पोस्ट में वह पांच से अधिक लोगों के साथ जनसंपर्क करते दिख रहे हैं। अब बुधवार को रिटर्निंग अफसर इन सभी नोटिस थमा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *