शिवरात्रि के दिन समर्पण जन कल्याण संगठन लगाएगा भंडारा, समर्पण जन कल्याण संगठन के 25वें कांवड़ शिविर में भक्तों की सेवा में जुटे हुए सदस्य
रुड़की । समर्पण जन कल्याण संगठन के 25वें कांवड़ शिविर में भक्तों की सेवा में संगठन के सदस्य एवं सहयोगी जुटे हुए हैं। संगठन की एक बैठक सोमवार को शिविर स्थल पर आयोजित की गई। इसमें शिविर की समीक्षा और संगठन द्वारा आयोजित भंडारे में शिवभक्तों को प्रसाद वितरित करने के लिए अलग-अलग टीम बनाकर सबको कार्यभार सौंपा गया। भंडारा सिविल लाइन में शिवरात्रि के दिन लगाया जाएगा। इसमें अधिक से अधिक शिवभक्तों तक प्रसाद पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। संरक्षक सचिन गुप्ता ने बताया कि शिविर में शिवभक्तों को 24 घंटे दवाइयां, विश्राम एवं भोजन की व्यवस्था की गई है। बताया कि संगठन ने आने वाले अतिथियों को एक पौधा मां के नाम भेंट कर उस पौधे को रोपकर देखरेख करने का कार्य भी सौंपा जा रहा है। इस मौके पर अध्यक्ष नरेश यादव, महामंत्री प्रदीप गोयल, कोषाध्यक्ष शशिकांत अग्रवाल, सनी अरोरा, विकास गुप्ता, प्रवीण शर्मा, नवीन शर्मा, विकास सैनी, सचिन पंडित, धीरज अग्रवाल, चिराग गुप्ता, महेंद्र सैनी, रजनीश गोयल, गौरव गोयल, नवीन त्यागी, राजीव, अतुल सैनी, अरविंद यादव, अंकुर त्यागी, संदीप यादव, अजय तेवतिया, अनिरुद्ध कुमार गोयल, नवीन पुरी, टोनी गंगाभक्त, राहुल चांदना, शेर सिंह सहारन, सुरेश सैनी, सुमित कुमार भारद्वाज आदि सहित सदस्य उपस्थित रहे।