रुड़की शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने विकास निधि के 1500000 देने के बाद अब एक माह का वेतन भी राहत कोष में दिया
रुड़की । कोरोंना से लड़ाई के लिए अपनी विधायक निधि से 15 लाख रुपए की राशि ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी को जारी करने के बाद ,आज अपने एक महीने का वेतन उत्तराखंड मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने हेतु शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र प्रेषित किया। शहर विधायक बत्रा ने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूँ कि यदि भविष्य में और भी धनराशि जारी करने की आवश्यकता होगी तो वह भी अविलंब जारी की जाएगी।उन्होंने कहा कि मेरा अपने सभी भाई बहनों से हाथ जोड़कर निवेदन है कि जो भी घर में हैं घर में ही रहें,बाहर ना निकलें,सरकार को कड़े क़दम उठाने को बाध्य ना करें-स्वतः ही अपने पर कर्फ्यू लगाएँ।सरकार का सहयोग करें और अपनों,अपने परिवार और समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करें । कोरोना के संक्रमण की रोकथाम का सबसे बड़ा इलाज घर बैठना और हाथ धोना है।आप सभी से अनुरोध है आप सभी सरकार के आदेशों का अनुपालन करें। लगातार समाज में ग़रीब,मज़दूर,ज़रूरत मंद लोगों की मदद के लिए क़रीब रोज़ाना ही अपने कैम्प कार्यालय से फ़ूड पैकेट,आटा तथा अन्य ज़रूरी समान का वितरण कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि रसोई का उद्देश्य लॉक डाउन अवधि के दौरान किसी को भी भूखे पेट सोने नही देना है. उनकी यह रसोई निरंतर चलती रहेगी. रूड़की में किसी को भी भूखे पेट सोने नही दिया जायेगा.इस मुश्किल की घड़ी में हम सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है. उनकी लोगो से अपील है की बस घरो में रहकर लॉक डाउन के नियमो का पालन करे.अपील करते हुए कहा कि सामर्थ्यवान लोग मदद के लिए आगे आकर पहल करें।